नई दिल्ली। Ghulam Nabi Resigned : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से उस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा देने के पीछे राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा है कि जब से राहुल गांधी ने पार्टी में एंट्री ली है पार्टी बर्बाद हो गई है। इस मामले में गुलाम नबी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा है। बता दें गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते रहे हैं। पूर्व में वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी को लिखे गए इस्तीफे पत्र में गुलाम नबी आजाद ने लिखा, ”इसलिए बड़े खेद और बेहद भावुक हृदय के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा शताब्दी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है।”
Congress leader Ghulam Nabi Azad severs all ties with Congress Party pic.twitter.com/RuVvRqGSj5
— ANI (@ANI) August 26, 2022
इसके बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पांच पन्नों के इस्तीफे में अंग्रेजी में सोनिया गांधी को कारण बताए हैं। गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा पत्र में लिखा कि, ”2019 के चुनाव के बाद से पार्टी में हालात खराब हुए हैं। विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी के लिए जीवन देने वाले सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का अपमान करने से पहले राहुल गांधी के हड़बड़ाहट में पद छोड़ने के बाद, आपने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। एक पद जिस पर आप आज भी पिछले तीन वर्षों से काबिज हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “इससे भी बदतर ‘रिमोट कंट्रोल मॉडल’ जिसने यूपीए सरकार की संस्थागत अखंडता को ध्वस्त कर दिया, अब कांग्रेस पर लागू हो गया है। जबकि, आप केवल एक मामूली व्यक्ति हैं, सुना है कि श्री राहुल गांधी द्वारा सभी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे थे या इससे भी बदतर उनके सुरक्षा गार्ड और पीए।”
“Worse still the ‘remote control model’ that demolished institutional integrity of UPA govt now got applied to INC. While,you’re just a nominal figure heard all the important decisions were being taken by Shri Rahul Gandhi or rather worse his security guards & PAs,” GN Azad says.
— ANI (@ANI) August 26, 2022