कांग्रेस के एससी विभाग ने ‘बहुजन की आवाज’ यूट्यूब चैनल शुरू किया

कांग्रेस के एससी विभाग ने ‘बहुजन की आवाज’ यूट्यूब चैनल शुरू किया

कांग्रेस के एससी विभाग ने ‘बहुजन की आवाज’ यूट्यूब चैनल शुरू किया
Modified Date: December 6, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 6, 2022 7:46 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने मंगलवार को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर ‘बहुजन की आवाज’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया है।

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि जिस मकसद के साथ इस चैनल को शुरू किया जा रहा है, उसमें हम कामयाब हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के संविधान को अगर कमजोर किया जाता है, तो भारत की एकता को नुकसान होगा, भारत के लोकतंत्र को नुकसान होगा, समता का विचार, समानता का विचार, धर्मनिर्पेक्षता के विचार, समाजवाद के विचार को बहुत बड़ी ठेस पहुंचेगी। इससे हमें बचना होगा।’’

 ⁠

कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से आंबेडकर के विचारों को लोगों के सामने रखा जाएगा।

भाषा हक अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में