Congress Screening Committee/Image Credit: IBC24 File Image
Congress Screening Committee: नई दिल्ली: वायनाड सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने प्रियंका को आगामी असम विधानसभा चुनाव का जिम्मा सौंपा है। अप्रैल-मई में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है। कांग्रेस के तरफ सूची भी जारी कर दी गई है। प्रियंका गांधी को असम की स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया है।
Congress Screening Committee: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर पार्टी की चुनाव समिति टिकट तय करती है। इसलिए अब असं विधानसभा चुनाव के टिकट प्रियंका गांधी बाटेंगी। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रियंका को किसी राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया हो। कांग्रेस के लिए 10 साल बाद असम में सत्ता वापसी की बड़ी चुनौती है जिससे पार पाने में उनकी प्रमुख भूमिका रहेगी। उनके साथ सांसद इमरान मसूद, एसएस उलाका और श्रीवेल्ला प्रसाद को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
Congress Screening Committee: प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु और पुडुचेरी, मधुसूदन मिस्री को केरल और बीके हरिप्रसाद को पश्चिम बंगाल की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। केरल की कमेटी में राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को सदस्य बनाया गया है।
Congress MP Priyanka Gandhi Vadra has been appointed as the Chairperson of the Assam Congress screening committee. The party has appointed screening committees for poll-bound states.
Congress leaders BK Hariprasad, Madhusudan Mistry, and TS Singh Deo have been appointed as the… pic.twitter.com/DcH3ztLf7P
— ANI (@ANI) January 3, 2026
Congress Screening Committee: असम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने हाल ही में कहा था कि, हम आगामी विधानसभा चुनाव में 126 सीटों में से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 26 सीटें गठबंधन के सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे। गोगोई ने कहा था कि, कांग्रेस, एआईयूडीएफ के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF को सांप्रदायिक पार्टी करार दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-