‘राहुल गांधी ने तुम्हारे पप्पा की लंका लगा दी’.., भाजपा नेता के इस ट्वीट पर भड़की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

भाजपा नेता के इस ट्वीट पर भड़की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, Congress spokesperson Supriya Shrinate got angry on BJP leader

‘राहुल गांधी ने तुम्हारे पप्पा की लंका लगा दी’.., भाजपा नेता के इस ट्वीट पर भड़की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

Supriya Shrinate statement on Manipur violence

Modified Date: March 26, 2023 / 06:29 pm IST
Published Date: March 26, 2023 6:29 pm IST

नई दिल्लीः Supriya Shrinate got angry on BJP leader कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। इसके विरोध में 26 अप्रैल को कांग्रेस की तरफ से ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए और सरकार के खिलाफ हमला बोला। वहीं कांग्रेस के इस आंदोलन को लेकर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।

Read More : Tikamgarh News: नवरात्रि के पांचवे दिन देवी की प्रतिमा से खिलवाड़, प्राचीन मूर्ति को किया खंडित, क्षेत्र में तनाव की स्थिति 

Supriya Shrinate got angry on BJP leader भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सह प्रभारी और बंगाल में पार्टी के प्रभारी अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी के भाषण का एक अंश को ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के किसी भी चुनावी हलफनामे में हार्वर्ड की डिग्री का जिक्र नहीं है। प्रियंका वाड्रा अपने अयोग्य भाई की तरह ही झूठ बोल रही हैं। क्या परिवार के बारे में कुछ ऐसा है जो नकली नहीं है?उसने जितनी बार पप्पू का जिक्र किया, मैं उसमें जाऊंगा भी नहीं। दरअसल, इस वीडियो में प्रियंका अपने भाई राहुल की डिग्रियों के बारे में बता रही है।

 ⁠

Read More : पवन खेड़ा ने पार्टी से मांगी माफ़ी, जानें अपने किस बयान को लेकर कांग्रेस नेता ने जताया हैं खेद

सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार

अमित मालवीय के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिसको आपने पप्पू बनाने के लिए बेकार में करोड़ों बहाये, उसने तुम्हारे पप्पा की लंका लगा दी है। राहुल गांधी हार्वर्ड में थे लेकिन राजीव जी की हत्या के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण किसी अन्य अमेरिकी विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया गया। प्रियंका ने कहा कि दोनों डिग्री कैंब्रिज से है। उन्होंने कहा कि लगे हाथ पप्पा की डिग्री तो दिखाओ।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।