राजस्थान: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक

राजस्थान: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक

राजस्थान: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक
Modified Date: January 18, 2024 / 07:16 pm IST
Published Date: January 18, 2024 7:16 pm IST

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने बृहस्पतिवार को यहां बैठक की जिसमें उम्मीदवारों के चयन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

पार्टी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आज प्रदेश कांग्रेस के ‘वॉर रूम’ में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई और उसमें राजस्थान के लिए नियुक्त ‘छानबीन समिति’ की अध्यक्ष सांसद रजनी पाटिल, राजस्थान के पार्टी मामलों के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान के सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव की रणनीति तक विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें सभी उपस्थित समिति सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।

 ⁠

चतुर्वेदी ने बताया कि इस बैठक के पश्चात प्रदेश समन्वय समिति की बैठक हुई तथा लोकसभा चुनाव हेतु राज्य के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त ‘कॉर्डिनेटर’ के साथ प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की। उनके मुताबिक ‘कॉर्डिनेटर’ से फीडबैक लेकर उनको दिशानिर्देश दिए गए।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बैठक के बाद कहा, ‘‘ मैंने सुझाव दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को मौक़ा दिया जाए।’’

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 10 साल में जो वादे किए वह उन्हीं पर खरी नहीं उतरी है। उन्होने कहा ‘‘अब भाजपा से लोगों का विश्वास डगमगा रहा है।’’

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार


लेखक के बारे में