ओडिशा : महिलाओं के खिलाफ अपराधों के विरोध में कांग्रेस ‘नारी न्याय यात्रा’ शुरू करेगी

ओडिशा : महिलाओं के खिलाफ अपराधों के विरोध में कांग्रेस ‘नारी न्याय यात्रा’ शुरू करेगी

ओडिशा : महिलाओं के खिलाफ अपराधों के विरोध में कांग्रेस ‘नारी न्याय यात्रा’ शुरू करेगी
Modified Date: August 6, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: August 6, 2025 2:43 pm IST

भुवनेश्वर, छह अगस्त (भाषा) ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को ऐलान किया कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में वह विभिन्न जिलों में ‘नारी न्याय यात्रा’ शुरू करेगी।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि यह यात्रा आठ अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुरी के बलंगा में एक लड़की को कथित तौर पर आग के हवाले करने वाले तीन लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्य आठ अगस्त सुबह 10 बजे कटक में पुलिस महानिदेशक कार्यालय का घेराव करेंगे।

 ⁠

दास ने कहा, ‘‘हमने दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को सात दिन का समय दिया है।’’

कांग्रेस लड़की के गांव बलंगा में 10 अगस्त को एक यात्रा आयोजित करेगी। यह यात्रा लड़की के गांव से शुरू होकर नीमपाड़ा कस्बे तक जाएगा, जहां एक जनसभा भी होगी।

दास ने महिलाओं, विद्यार्थियों और युवाओं से बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होने की अपील की।

लड़की के परिवार ने पहले आरोप लगाया था कि 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने उसे आग लगा दी थी। दो अगस्त को उसकी मौत के बाद पुलिस ने दावा किया कि लड़की की मौत में कोई अन्य लिप्त नहीं है।

बाद में उसके पिता ने भी पुलिस के दावे का समर्थन करते हुए एक वीडियो बयान जारी किया जिसमें कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की थी।

दास ने कहा कि एक प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर कथित तौर पर आत्मदाह करने वाली छात्रा के लिए न्याय की मांग करते हुए इसी तरह की एक यात्रा 14 अगस्त को बालासोर में भी आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के पास से शुरू होगी।

छात्रा की 14 जुलाई को भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

इस बीच, बीजू जनता दल (बीजद) ने भी सात अगस्त को पुरी जिले में छह घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है।

बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने बताया कि हड़ताल सुबह छह बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी।

भाषा खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में