अरावली व मनरेगा के मुद्दे पर 27 दिसंबर से जन-जागरण अभियान करेगी कांग्रेस
अरावली व मनरेगा के मुद्दे पर 27 दिसंबर से जन-जागरण अभियान करेगी कांग्रेस
जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अरावली व मनरेगा के मुद्दे पर 27 दिसंबर से जन-जागरण अभियान शुरू करेगी। पार्टी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार षड्यंत्र रचकर अरावली पर्वतमाला की गलत परिभाषा प्रस्तुत कर रही है और इसे खनन माफियाओं के हवाले करने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस ने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में बदलाव कर गरीबों से रोजगार का अधिकार छीनने का काम किया है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने कहा “कांग्रेस ने घोषणा की है कि इन दोनों मुद्दों के विरोध में प्रदेशभर में जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर जन-जागरण अभियान और विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।”
पार्टी के प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि यह अभियान 27 दिसंबर से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि इसके तहत 27 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत पैदल मार्च निकाला जाएगा।
उनके मुताबिक, इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ‘मनरेगा’ को कमजोर करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे तथा 28 दिसंबर को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां पैदल मार्च निकालेंगी और केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी। वहीं 30 व 31 दिसंबर को मंडल एवं नगर कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम करेंगी।
भाषा बाकोलिया पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



