राजस्थान: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक बुधवार को

राजस्थान: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक बुधवार को

राजस्थान: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक बुधवार को
Modified Date: January 16, 2024 / 06:32 pm IST
Published Date: January 16, 2024 6:32 pm IST

जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस की राजस्थान इकाई कल बैठक करेगी जिसमें विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों से ‘फीडबैक’ लिया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कल 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11 से शाम छह बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में छानबीन समिति द्वारा राज्य के प्रमुख कांग्रेसजनों, विधायकों, सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा।

चतुर्वेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु गठित छानबीन समिति की अध्यक्ष सांसद रजनी पाटिल, राजस्थान के पार्टी मामलों के प्रभारी प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, समिति के सदस्य प्रगट सिंह, कांग्रेस के सह-सचिव कृष्णा अल्लावुरु जिलेवार प्रमुख कांग्रेसजनों, विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, बोर्ड/निगम के पूर्व अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, जिला प्रमुखों एवं प्रधानों, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा फीडबैक लेंगे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को कांग्रेस ‘वॉर रूम’ में सुबह 10 बजे राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी, उसके पश्चात समन्वय समिति की बैठक होगी तथा लोकसभा क्षेत्र हेतु नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों की भी बैठक ली जाएगी।

भाषा पृथ्वी राजकुमार


लेखक के बारे में