मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी को लेकर कांग्रेस की आठ जनवरी को बैठक

मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी को लेकर कांग्रेस की आठ जनवरी को बैठक

मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी को लेकर कांग्रेस की आठ जनवरी को बैठक
Modified Date: January 5, 2026 / 10:31 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:31 pm IST

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी को लेकर आठ जनवरी को एक बैठक करेगी।

पार्टी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होगी।

इसके मुताबिक, बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राजस्थान में पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा बैठक में पार्टी के विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के टिकट पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके नेता भी बैठक में शिरकत करेंगे।

भाषा बाकोलिया

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में