सरकार गिराने की कोशिश को नाकामयाब करेगी कांग्रेस : नारायणसामी

सरकार गिराने की कोशिश को नाकामयाब करेगी कांग्रेस : नारायणसामी

सरकार गिराने की कोशिश को नाकामयाब करेगी कांग्रेस : नारायणसामी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: February 19, 2021 7:06 pm IST

पुडुचेरी, 19 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को केंद्र पर विपक्षी पार्टी एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक की मदद से उनकी सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस तरह के जोड़-तोड़ की कोशिश को नाकामयाब करेगी।

केंद्रशासित प्रदेश की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने एक दिन पहले ही उन्हें निर्देश दिया है कि वह 22 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करें। नाराणसामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘स्वेच्छाचारी’ शासक की तरह काम करने का आरोप लगाया।

नारायणसामी कांग्रेस नीत सेक्युलर डेमोक्रिटक अलायंस के नेताओं और प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। यह बैठक केंद्रशासित प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।

 ⁠

इसी बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विश्वास मत के लिए सोमवार सुबह 10 बजे विधानसभा की बैठक होगी।

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज


लेखक के बारे में