अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ में कांग्रेस का कब्जा, ‘कमल’ को लग गया ‘ग्रहण’
अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ में कांग्रेस का कब्जा, 'कमल' को लग गया 'ग्रहण'
गुजरात में कांग्रेस पार्टी को मिली बढ़त के बाद अब राजस्थान और पश्चिम बंगाल उपचुनावों में भी कांग्रेस अपना कमाल दिखाई है. उपचुनावों में कमल मुरझाया प्रतीत हुआ है. राजस्थान के अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधासनसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह यादव ने भाजपा के जसवंत सिंह यादव को 1,56,319 वोट से हरा दिया है। अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा ने जीत हासिल की है.

#IBC24Breaking #RajasthanByPolls : Congress’s Vivek Dhakad has won Mandalgarh assembly seat by 12976 votes
— IBC24 (@IBC24News) February 1, 2018
तो मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ ने बीजेपी उम्मीदवार को ग्यारह हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया. शुरुआती रुझानों के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर डाली। राजस्थान की इन तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा था, मगर सभी सीटें कांग्रेस के पाले में जाती दिख रही हैं।
#RajasthanByPolls #UPDATE: Congress leading in Ajmer Lok Sabha by 45321 votes, in Alwar Lok Sabha by 72101 votes and in Mandalgarh assembly by 11136 votes
— ANI (@ANI) February 1, 2018
कांग्रेस दो लोकसभा उपचुनाव और एक विधानसभा उपचुनाव में राजस्थान को जीत लिया है. तो वहीं नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी जीत हासिल की है .
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



