कौन होगा विधानसभा चुनाव में सीएम फेस? कांग्रेस ने दो टूक में खत्म कर दी बात, जानिए किसके चेहरे पर उतरेंगे चुनावी मैदान में
कौन होगा विधानसभा चुनाव में सीएम फेस? कांग्रेस ने दो टूक में खत्म कर दी बात! Congress Will Contest Without CM Face
जयपुर: Congress Will Contest Without CM Face प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के सीएम फेस को लेकर सभी कयासों को विराम दे दिया है। कांग्रेस ने स्पस्ट कह दिया है कि पार्टी बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतरेगी।
Read More: सुहागरात तक का इंतजार नहीं कर पाई दुल्हन, मेहमानों के सामने ही दूल्हे के साथ की ऐसी हरकत
Congress Will Contest Without CM Face दरअसल राजस्थान चुनाव के लिए तैयारियों पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी। हालाँकि, उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शांति को लेकर किसी भी फॉर्मूले की बात पर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
बैठक में शामिल नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते पार्टी में एकजुटता रहे। बैठक में सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। यह फैसला भी लिया गया कि आगामी चुनाव में उम्मीदवारों का चयन जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा।
वहीं, पार्टी की बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मेरी बात मानी, साथ लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। बता दें कि सचिन पायलट लंबे समय से कांग्रेस आलाकमान और सीएम गहलोत से नाराज चल रहे हैं और कई बार अपने बागी तेवर भी दिखा चुके हैं।
An extremely fruitful strategy meeting on the upcoming Rajasthan elections at the AICC HQ, chaired by INC President Sh. @Kharge ji, in the presence of Sh. @RahulGandhi ji, AICC In-Charge @Sukhjinder_INC, CM Sh. @ashokgehlot51 ji attending virtually, along with other senior… pic.twitter.com/OsU4rw8ivi
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 6, 2023
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के पार्टी इंचार्ज सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा समेत 29 नेता इस बैठक में शामिल रहे।
5 बड़े फैसलों पर बनी सहमति
- 1. राजस्थान में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा, पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी
- 2. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए नियम बनेंगे
- 3. पेपरलीक पर विधानसभा में कानून आएगा (समझौते के लिए सचिन पायलट की शर्त)
- 4 . राजस्थान में इस बार टिकट के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन सितम्बर के पहले सप्ताह में कर लिया जाएगा
- 5. पार्टी में कोई बयानबाजी अब नहीं होगी. सरकार के प्रचार के साथ-साथ पार्टी का प्रचार अभियान शुरू होगा

Facebook



