कांग्रेस असम को गिरोहों और ‘मामी कर’ से मुक्त करेगी: गौरव गोगोई
कांग्रेस असम को गिरोहों और ‘मामी कर’ से मुक्त करेगी: गौरव गोगोई
गुवाहाटी, 10 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के लोग ‘गिरोहों’ और ‘मामी कर’ के बोझ तले दबे हुए हैं। उनका इशारा मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी की ओर समझा जा रहा है।
गोगोई ने कहा कि अगर कांग्रेस असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है, तो वह अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
तिनसुकिया जिले के फिलोबारी में एक सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोगोई ने दावा किया कि राज्य में अवैध रूप से ‘मामी कर’ वसूला जा रहा है। उनका इशारा मुख्यमंत्री की पत्नी और उद्यमी रिनिकी भुइयां शर्मा की ओर माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में मुख्यमंत्री को अक्सर ‘मामा’ कहा जाता है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में कोई भी उद्यम शुरू करने या रोजगार सृजित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को तथाकथित ‘मामी कर’ देना पड़ता है।
उन्होंने दावा किया कि जनता अब ‘कोयला गिरोह’, ‘रेत गिरोह’ और ‘सुपारी गिरोह’ के तले कुचली जा रही है।
गोगोई ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर ऐसी अवैध प्रणालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विपक्षी दल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी में शामिल होने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। गुवाहाटी में, गुवाहाटी जिला कांग्रेस कमेटी की पहल के तहत सौ से अधिक लोग औपचारिक रूप से पार्टी से जुड़ गए।
इस कार्यक्रम में असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और भूपेन बोरा, पूर्व सांसद अब्दुल खालिक और असम प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा बारठाकुर शामिल हुईं।
सोमवार को जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, डिब्रूगढ़, धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर और कामरूप जिलों में भी इसी तरह के सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
धुबरी, नगांव, नलबाड़ी और मोरीगांव समेत अन्य जगहों पर भी लोग कांग्रेस में शामिल हुए। पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को 35 जिलों में लगभग 9,500 लोग औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हुए।
गोगोई ने कहा कि 10 दिसंबर को भी इसी तरह के सामूहिक सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भाषा संतोष पारुल
पारुल

Facebook



