पीएम के पकौड़ा बयान से प्रभावित कांग्रेसी की बल्ले-बल्ले, कमाए लाखों लेकिन पार्टी ने तरेरी आंखें
पीएम के पकौड़ा बयान से प्रभावित कांग्रेसी की बल्ले-बल्ले, कमाए लाखों लेकिन पार्टी ने तरेरी आंखें
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा से कांग्रेस नेता नारायण भाई राजपूत ने प्रधानमंत्री मोदी के पकौड़ा रोजगार वाले बयान से प्रेरणा लेते हुए एक पकौड़े की दुकान खोली, अब उनकी दुकानों की संख्या 30 से 35 हो गई है। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक साक्षातकार के दौरान देश में रोजगार की स्थिति को लेकर कहा था कि पकौड़ा तलना भी एक रोजगार है। प्रधानमंत्री के इस बयान का देशभर में खुब मजाक बनाया गया, इतना ही नहीं कांग्रेस ने तो यहां तक कहा था कि प्रधानमंत्री देश में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए पकौड़ा रोजगार योजना लाने वाले हैं।
अब कांग्रेस के ही नेता का पकौड़ा रोजगार कांग्रेस के लिए एक बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। नारायण भाई की वजह से प्रधानमंत्री मोदी के पकौड़ा वाले बयान को मिल रही लोकप्रियता के चलते कांग्रेस ने अपने नेता को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अगर अपना बयान नहीं बदला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि नारायण भाई गुजरात के वडोदरा से एनएसयूआई के सदस्य होने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं। जानकारी के अनुसार नारयण अब हर दिन 500 से 600 किलो समग्री के पकौड़े बेचते हैं। नारायण भाई का कहना है कि मोदी जी प्रधानमंत्री होने के नाते देश के सर्वोच्च नेता हैं। अपने पकौड़ा स्टाल का नाम श्रीराम दालवड़ा सेंटर रखने पर नारायण का कहना है कि जब राम नाम का पत्थर पानी में तैर सकता है, राम का नाम लेकर अमित शाह और नरेंद्र मोदी देश चला रहे हैं, तो मेरा स्टाल भी राम के नाम से चल ही जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



