जातिगत जनगणना की घोषणा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला

जातिगत जनगणना की घोषणा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला

जातिगत जनगणना की घोषणा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला
Modified Date: May 2, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: May 2, 2025 6:50 pm IST

प्रयागराज, दो मई (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जातिगत जनगणना कराने की केंद्र सरकार की घोषणा को लेकर यहां पत्थर गिरिजाघर से सुभाष चौराहे तक जुलूस निकालकर जश्न मनाया।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने पत्रकारों से कहा, “पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जी की मेहनत रंग लाई है, जातिगत जनगणना की केंद्र सरकार द्वारा घोषणा को लेकर हमने धन्यवाद जुलूस निकाला है।”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने शुरुआत से ही संसद में जातिगत जनगणना कराने की मांग की और आज मोदी सरकार ने विवश होकर इस मांग को माना। इसके लिए मैं राहुल गांधी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।”

 ⁠

भाषा राजेंद्र

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में