ये शख्स देना चाहता है बालासोर के पीड़ितों को 10 करोड़ रुपये, रेलमंत्री को खत लिखकर मांगी इजाजत
Conman Sukes donation to Balasore train victims
नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। अक्सर जेल से खत लिखकर चर्चा में रहने वाला महाठग इस बार बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की मदद करना चाहता है। बालासोर हादसे के मृतकों के परिजनों की मदद करने के लिए उसने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। (Conman Sukes donation to Balasore train victims) कहा है कि वह ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को 10 करोड़ की आर्थिक मदद देना चाहता है। महाठग चंद्रशेखर इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उसने यह खत अपने वकील के माध्यम से रेलमंत्री को प्रेषित किया हैं जो चर्चा में हैं।
Sukes Chandrashekhar letter to Rail Minister
बता दें कि इसी महीने के 2 जून को उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले में बड़ा रेल हादसा सामने आया था। यहाँ जिले के बहंगा बाजार स्टेशन के पास दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में आधिकारिक तौर पर अब तक 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वही एक हजार से ज्यादा लोग गंभीर तौर पर घायल हुए है जो उपचाराधीन है। इस भीषण त्रासदी के बाद बड़ी संख्या में लोग पीड़ितों की मदद करने सामने आये है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया

रिलायंस ग्रुप ने कहा था की वह पीड़ितों के दवा-पानी, राशन और नौकरी का जिम्मा उठाएगा तो वही अडानी ग्रुप ने इस हादसे में अनाथ हुए बच्चो के स्कूली पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाने का ऐलान किया हैं। (Conman Sukes donation to Balasore train victims) हालांकि महाठग के इस मदद के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय कितनी गंभीरता से लेता है और क्या फैसला लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा। गौरतलब है कि सुकेश अक्सर अपने खत को लेकर चर्चा में रहता हैं जो वह अपनी कथित गर्लफ्रैंड जैकलीन को लिखता हैं।

Facebook



