सेवाएं नागरिकों के द्वार पर उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू करने पर कर रहे विचार: मान

सेवाएं नागरिकों के द्वार पर उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू करने पर कर रहे विचार: मान

सेवाएं नागरिकों के द्वार पर उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू करने पर कर रहे विचार: मान
Modified Date: February 28, 2023 / 10:31 pm IST
Published Date: February 28, 2023 10:31 pm IST

चंडीगढ़, 28 फरवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है, जिसके तहत लोगों को उनके दरवाजे पर 40 नागरिक केंद्रित सेवाएं मिलेंगी।

मान ने राज्य की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को दिशाहीन बना दिया।

एक बयान के अनुसार मान ने कहा कि इस सरकार ने 26,797 रोजगार पत्र सौंपकर युवाओं को राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाने की दिशा में कदम उठाया है।

 ⁠

मान ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘राज्य सरकार अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘सरकार तुहाडे द्वार’ (सरकार आपके द्वार) शुरू करने पर विचार कर रही है, जिसके तहत निवासियों को उनके दरवाजे पर 40 नागरिक केंद्रित सेवाएं मिलेंगी।’ उन्होंने कहा कि यह योजना एक ऐप पर उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को भर्ती पत्र सौंपने के बाद कहा कि उनकी सरकार के महज 11 महीने के कार्यकाल में जितनी संख्या में नौकरियां दी जा रही हैं, उससे पता चलता है कि राज्य सरकार युवाओं का कल्याण सुनिश्चित करने और उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने के प्रति वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि शांति, प्रगति और समृद्धि राज्य सरकार का अंतिम लक्ष्य है और इसे लोगों के सक्रिय समर्थन और सहयोग से पूरा किया जा सकता है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में