Gurugram Crime News: कांस्टेबल ने फ़्लैट में की महिला साथी की हत्या, वारदात की वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Gurugram Crime News: हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल ने साथ रहने वाली महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।

Gurugram Crime News: कांस्टेबल ने फ़्लैट में की महिला साथी की हत्या, वारदात की वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Gurugram Crime News/ Image source: IBC24 File Photo

Modified Date: August 2, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: August 2, 2025 9:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • कांस्टेबल ने साथ रहने वाली महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी।
  • कांस्टेबल ने सोहना स्थित किराए के फ्लैट में वारदात को अंजाम दिया।
  • पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम: Gurugram Crime News: हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल ने सोहना स्थित किराए के फ्लैट में उसके साथ रहने वाली महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है, वह आरोपी के साले की पत्नी भी थी। महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी रवींद्र ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें: Ramdas Soren Health Update: बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़े मंत्रीजी, सिर में आई गंभीर चोट, आनन फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Gurugram Crime News: पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसके साथ सहजीवी संबंधों में रहने वाली महिला कुछ लोगों के संपर्क में थी और हाल ही में उनके साथ बाहर गई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब वह वापस लौटी तो उन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद उसने तौलिए से कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। राजस्थान के झुंझुनू की मूल निवासी संगीता नाम की महिला दो साल पहले दिवंगत हुए एक सैन्यकर्मी की पत्नी थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Smart Meter not Mandatory? स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिया जवाब

महिला के भाई ने दर्ज करवाई थी शिकायत

Gurugram Crime News: पुलिस ने बताया कि तब से वह अपने रिश्तेदार रवींद्र के साथ सोहना स्थित एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, घटना 24 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे हुई, जिसके बाद आरोपी मध्यप्रदेश और फिर जयपुर भाग गया। पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी को सोहना अपराध शाखा की एक टीम ने पलवल रोड से गिरफ्तार कर लिया। संगीता के भाई नरेंद्र ने रवींद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सिटी सोहना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.