Gurugram Crime News: कांस्टेबल ने फ़्लैट में की महिला साथी की हत्या, वारदात की वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Gurugram Crime News: हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल ने साथ रहने वाली महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
Gurugram Crime News/ Image source: IBC24 File Photo
- कांस्टेबल ने साथ रहने वाली महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी।
- कांस्टेबल ने सोहना स्थित किराए के फ्लैट में वारदात को अंजाम दिया।
- पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम: Gurugram Crime News: हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल ने सोहना स्थित किराए के फ्लैट में उसके साथ रहने वाली महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है, वह आरोपी के साले की पत्नी भी थी। महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी रवींद्र ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया।
इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Gurugram Crime News: पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसके साथ सहजीवी संबंधों में रहने वाली महिला कुछ लोगों के संपर्क में थी और हाल ही में उनके साथ बाहर गई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब वह वापस लौटी तो उन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद उसने तौलिए से कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। राजस्थान के झुंझुनू की मूल निवासी संगीता नाम की महिला दो साल पहले दिवंगत हुए एक सैन्यकर्मी की पत्नी थी।
महिला के भाई ने दर्ज करवाई थी शिकायत
Gurugram Crime News: पुलिस ने बताया कि तब से वह अपने रिश्तेदार रवींद्र के साथ सोहना स्थित एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, घटना 24 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे हुई, जिसके बाद आरोपी मध्यप्रदेश और फिर जयपुर भाग गया। पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी को सोहना अपराध शाखा की एक टीम ने पलवल रोड से गिरफ्तार कर लिया। संगीता के भाई नरेंद्र ने रवींद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सिटी सोहना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Facebook



