Smart Meter not Mandatory? स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिया जवाब

Supreme Court Order on Smart Meter | स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 09:44 AM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 09:44 AM IST

Supreme Court Order on Smart Meter स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • स्मार्ट मीटर पर रोक का कोई आदेश नहीं दिया
  • तेज बिल की अफवाह गलत
  • 20% की छूट और फायदा

भोपाल: Supreme Court Order on Smart Meter स्मार्ट मीटर की स्थापना रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट अथवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा किसी भी प्रकार का निर्णय या आदेश नहीं दिया गया है। स्मार्ट मीटर एक देश व्यापी स्कीम है जिसके तहत समूचे देश में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कतिपय प्रिंट तथा सोशल मीडिया में यह खबर फैलाई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट अथवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं है। यह खबर असत्य, भ्रामक और निराधार है। सुप्रीम कोर्ट अथवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा इस प्रकार का कोई भी फैसला नहीं दिया गया है।

Supreme Court Order on Smart Meter स्मार्ट मीटर के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर निर्धारित प्लान के अनुसार लगाये जा रहे हैं और उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने से मना नहीं कर सकते हैं। इसी प्रकार सोशल मीडिया में यह भ्रम भी फैलाया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहे है यह बात विभिन्न टेस्टिंग लैब में गलत साबित हो गई है। स्मार्ट मीटर में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है और स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की जा रही बिजली के अनुसार ही तकनीकी रूप से वास्तविक और सटीक रीडिंग दर्ज कर रहे हैं।

Read More: Ramdas Soren Health Update: बाथरूम में बहोश होकर गिर पड़े मंत्रीजी, सिर में आई गंभीर चोट, आनन फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं और उपभोक्ता हित में स्मार्ट मीटर के सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। कंपनी द्वारा गुना वृत्त में लगभग तीन माह पहले लगाए जा चुके स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से जब बातचीत की तो उनके द्वारा फायदा होने की बात कही है। गुना शहर के उपभोक्ता विष्णु धाकड़ ने बताया कि उनके यहां दो महीने पहले स्मार्ट मीटर लगा था। शुरू में उन्हें डर था की कहीं स्मार्ट मीटर से बिल तो अधिक नहीं आएगा। लेकिन जैसे ही अगले महीने बिल आया तो देखा कि कहीं कोई ऐसी गड़बड़ी नहीं आई। इस महीने 80 रुपये बिल आया है, जिसे जमा भी कर दिया है। इसी तरह देवीदयाल ने बताया कि उनके यहां उनकी सहमति से स्मार्ट मीटर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस महीने उनका बिल कम ही आया है। इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

कंपनी ने कहा कि ऐप के माध्मय से हम अपने घर के बिजली उपभोग को भी नियंत्रित करना सीख गए हैं, क्योंकि उपकरणों पर नियंत्रण करने से बिल में काफी कमी आई है। गुना के ही उपभोक्ता अक्षय कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से कहीं कोई गलत बिल नहीं आया, हमारा बिल 550 रुपये आया है। रीडिंग लेने में कोई गड़बड़ी नहीं है, बल्कि अब तो अपने आप दूरसंचार प्रणाली से रीडिंग हो रही है और निर्धारित तिथि को सही रीडिंग का बिल मोबाइल पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तो बिल कम करना अपने हाथ में है।

सोलर ऑवर में 20 प्रतिशत की छूट

कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए जिसमें सार्वजनिक जल कार्य और स्ट्रीट लाइट और एलटी औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए ऑफ पीक/ सौर समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि के दौरान उपभोग की गई ऊर्जा के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। यह छूट 10 किलोवाट तक स्वीकृत लोड/अनुबंध मांग वाले उपभोक्ताओं को मिल रही है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए यह सभी छूट अथवा प्रोत्साहन की गणना सरकारी सब्सिडी (यदि कोई हो) को छोड़कर की जा रही है।

Read More: RRC SWR Apprentice Recruitment 2025: अब मिला रेलवे में नौकरी का शानदार मौक़ा.. 904 पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी, जानें कितनी होगी सैलरी

राजधानी भोपाल के एकतापुरी, अशोकागार्डन निवासी विजय शंकर को जारी जुलाई माह के बिल में 29 रुपये की छूट मिली है, जबकि उनकी कुल खपत 92 रीडिंग का बिल सिर्फ 86 रुपये आया है। इन्हें दिन के टैरिफ में 30 यूनिट पर 20 प्रतिशत की छूट मिली है। इसी कॉलोनी के रहवासी महेश चंद्र को जुलाई माह के बिल में 99 रुपये की छूट मिली है। इनके स्मार्ट मीटर में कुल खपत 277 रीडिंग में से 85 रीडिंग पर 20 प्रतिशत की छूट मिली है। इस तरह से स्मार्ट मीटर में ऑटोमेटिक सटीक रीडिंग होने से कोई गड़बड़ी भी नहीं हो रही है तथा उपभोक्ताओं को अनेक फायदे मिल रहे हैं।

उपभोक्ताओं को घरेलू स्मार्ट मीटर से मिलने वाले फायदे

विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि ऊर्जा की खपत को ट्रैक करने और ऊर्जा की बचत करने में मदद करता है, बिजली की खपत को सटीक रूप से मापता है, जिससे बिल में कोई गलती नहीं होती, एप के जरिए मोबाइल पर रियल-टाइम डेटा देखकर ऊर्जा की खपत को नियंत्रित कर सकते हैं, ऊर्जा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे ऊर्जा की खपत को बेहतर बना सकते हैं और ऊर्जा की खपत को कम करने से पर्यावरण पर पड़ने वाला प्रभाव कम होता है।

क्या सुप्रीम कोर्ट ने स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं कहा है?

नहीं, स्मार्ट मीटर पर सुप्रीम कोर्ट का कोई रोक नहीं है। यह अफवाह है। कोर्ट द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

क्या स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिल आता है?

नहीं, कंपनी के अनुसार स्मार्ट मीटर पूरी तरह सटीक रीडिंग देते हैं और कई उपभोक्ताओं को पहले से कम बिल आ रहा है।

क्या स्मार्ट मीटर लगाने से छूट भी मिलती है?

हां, सौर समय (सुबह 9 से शाम 5 बजे) के दौरान उपभोग की गई बिजली पर 20% की छूट मिलती है (10 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं को)।

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को क्या फायदे मिल रहे हैं?

उपभोक्ता एप के माध्यम से रीयल-टाइम खपत ट्रैक कर सकते हैं, जिससे बिजली बचाने में मदद मिल रही है। साथ ही अब बिल स्वचालित और सटीक आ रहे हैं।

क्या स्मार्ट मीटर से पर्यावरण को भी फायदा है?

हां, स्मार्ट मीटर से ऊर्जा की खपत कम होती है, जिससे कार्बन उत्सर्जन घटता है और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।