उज्ज्वला सब्सिडी जारी रखना लाभार्थी परिवारों के हित में ‘बड़ा फैसला’: प्रधानमंत्री मोदी

उज्ज्वला सब्सिडी जारी रखना लाभार्थी परिवारों के हित में 'बड़ा फैसला': प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 10:14 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 10:14 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के जीवन में बदलाव लेकर आयी है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस पर सब्सिडी जारी रखने के उनकी सरकार के फैसले से 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी परिवारों को लाभ होगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इससे पहले 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 12,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी थी, जिससे 10.33 करोड़ परिवारों को लाभ होगा।

देश भर के गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई 2016 में पीएमयूवाई योजना शुरू की गई थी। एक जुलाई तक, भारत में लगभग 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन हैं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह लाभार्थी परिवारों के हित में एक बड़ा फैसला है।’’

‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में मोदी ने 175 इंजीनियरिंग संस्थानों और 100 पॉलिटेक्निक सहित 275 तकनीकी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा में बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान सुधार (एमईआरआईटीई) योजना के कार्यान्वयन के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने की सराहना की।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप