राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ‘रन फॉर जयपुर’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ‘रन फॉर जयपुर’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 01:13 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 01:13 PM IST

जयपुर, 21 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अल्बर्ट हॉल से ‘रन फॉर जयपुर’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर भी जोर दिया।

शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा जीवन अनमोल है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि एक पल की लापरवाही जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।

शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन यातायात नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से सड़क सुरक्षा संदेश का समाज में अधिक प्रभावी ढंग से प्रसार करने में मदद मिलेगी।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल