‘सुभाष चंद्र बोस को महात्मा गांधी ने मरवाया’ भाजपा सांसद का विवादित बयान, वायरल हुआ वीडियो

'सुभाष चंद्र बोस को महात्मा गांधी ने मरवाया' ! Controversial statement of BJP MP 'Mahatma Gandhi got Subhash Chandra Bose killed'

‘सुभाष चंद्र बोस को महात्मा गांधी ने मरवाया’ भाजपा सांसद का विवादित बयान, वायरल हुआ वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: June 28, 2022 6:40 am IST

झुंझुनूं: Mahatma Gandhi Killed Subhash Chandra Bose भाजपा सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ का एक विवादस्पद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद नरेंद्र कुमार ने इस वीडियो में कहा कि सुभाष चंद्रा बोस को महात्मा गांधी ने मरवाया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने जुबान फिसल गई। बताया जा रहा है कि ये वीडियो दो दिन पुराना है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: भारत में 33 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल! एक दिन बाद जनता को बड़ी राहत दे सकती है केंद्र सरकार

Mahatma Gandhi Killed Subhash Chandra Bose भाजपा विधायक नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि मेरा मकसद ऐसा कोई नहीं था। मैं महात्मा गांधी का सम्मान करता हूं। मेरे कार्यालय में उनकी फोटो लगी हुई है। वह तो राष्ट्रपिता हैं। उनके मुताबिक, मेरे कहने का मतलब था कि आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस को बनना चाहिए था। अगर महात्मा गांधी चाहते तो यह हो सकता था, लेकिन उन्होंने जवाहर लाल नेहरू को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सुभाष चंद्र बोस की राजनीतिक हत्या की थी। भाजपा सांसद 25 जून को झुंझुनूं जिले के बाकरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी श्योलाल खीचड़ की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उसी का वीडियो वायरल हो गया है।

 ⁠

Read More: प्रदेश में खाद और बीज की किल्लत, बाजार से महंगे दामों में खरीदने को मजबूर हुए किसान, भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान भाजपा नेचा नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री तो एक को ही बनना था। गांधी ने बोस को चुनाव के लिए राजी तो कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें जान से मरवा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राजा, महाराजाओं के समय में यह परंपरा रही है कि बेटा ही पिता का कत्ल कर के राज करता था। सुभाष चंद्र बोस के समय भी यही भावना थी। मामले ने तूल पकड़ा तो सांसद ने सफाई दी। उधर, भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने इस मामले में बोलने से इन्कार कर दिया।

Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 18 और ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने के पहले देख लें सूची 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"