South East Central Railway canceled 18 trains

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 18 और ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने के पहले देख लें सूची

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 18 और ट्रेनों को किया रद्दः South East Central Railway canceled 18 trains

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : June 28, 2022/6:13 am IST

रायपुरः  Railway canceled 18 trains छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। SECR ने एक बार फिर 18 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस बार थर्ड लाइन कनेक्टिविटी की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कल से 1 जुलाई तक 18 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : छत्तीसगढ़ में सुस्त पड़ा मानसून, गर्मी बढ़ने से घरों में फिर चलने लगे एसी और कुलर, बढ़ी बिजली की डिमांड 

Railway canceled 18 trains दरअसल, नागपुर रेल मंडल में राजनांदगांव- कलमना रेल खंड के बीच थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाना है। जिसमें ऑटो सिगनलिंग के साथ नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जो ट्रेनें रद्द रहेंगी उसमें दुर्ग-गोदिंया स्पेशल, कोरबा-इतवारी, बिलासपुर इंटरसिटी.. सिकंदराबाद-रायपुर, निजामुद्दीन-रायगढ़, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस प्रमुख है।

Read more : क्रॉसिंग पर खड़े ट्रक से टक्कर के बाद बेपटरी हुई ट्रेन की 8 बोगियां, 50 से अधिक घायल, कई लोगों की मौत

साथ ही कुछ मेमू ट्रेन भी रद्द रहेगी। बात दें कि हाल ही में बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 35 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें पहले से ही रद्द चल रही है। लिहाजा आने वाले दिनों में यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ जाएगी।

Read more : खूब मेहनत के बाद भी जेब रहता है खाली? कर लें ये आसान सा उपाय, होगी पैसों की बारिश