Kalyan Banerjee on Jagdeep Dhankhar : ‘नकल उतारना अभिव्यक्ति का अधिकार’..! कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति पर फिर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Kalyan Banerjee on Jagdeep Dhankhar : कल्याण बनर्जी ने कहा कि ‘मिमिक्री’ करना एक तरह की अभिव्यक्ति है और मौलिक अधिकार है।

Kalyan Banerjee on Jagdeep Dhankhar : ‘नकल उतारना अभिव्यक्ति का अधिकार’..! कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति पर फिर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Kalyan Banerjee on Jagdeep Dhankhar

Modified Date: December 25, 2023 / 07:18 pm IST
Published Date: December 25, 2023 6:31 pm IST

Kalyan Banerjee on Jagdeep Dhankhar : कोलकाता। संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले में विवाद में घिरे तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि ‘मिमिक्री’ करना एक तरह की अभिव्यक्ति है और मौलिक अधिकार है। संसद के शीतकालीन सत्र में कई अन्य विपक्षी सांसदों के साथ लोकसभा से निलंबित बनर्जी ने कहा कि असहमति और विरोध का अधिकार मौलिक अधिकार है।

read more : MP Cabinet Expansion 2023 : महाकौशल से 4 दिग्गज नेताओं को मिली मोहन कैबिनेट में जगह, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, यहां देखें नाम.. 

Kalyan Banerjee on Jagdeep Dhankhar : वरिष्ठ अधिवक्ता बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र सेरामपुर में रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अभिव्यक्ति का अधिकार मौलिक अधिकार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नकल उतारना अधिकार है, यह एक अभिव्यक्ति है, यह मौलिक अधिकार है।’’ बनर्जी ने कहा कि कोई इसे प्रभावित नहीं कर सकता।

 ⁠

 

बनर्जी ने संसद के दोनों सदनों से बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ 19 दिसंबर को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की नकल उतारी थी। राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने इस कृत्य को ‘शर्मनाक, हास्यास्पद और अस्वीकार्य’ बताया था। बनर्जी ने धनखड़ पर ‘‘केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को खुश करने के लिए विपक्ष की आवाज दबाने’’ का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘आप कितना झुकोगे? आप नरेन्द्र मोदी और भाजपा को कितना खुश करना चाहते हैं।’’

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years