कॉलेज में फूटा ‘कोरोना बम’, 66 छात्र निकले संक्रमित, 2 हॉस्टल सील…यहां के महाविद्यालय में 400 हैं स्टूडेंट्स
'Corona bomb' explodes in college, 66 students turned out to be infected, 2 hostels sealed
बेंगलुरू। स्कूल, कॉलेज खुलने के बाद एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कर्नाटक के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तत्काल कॉलेज बिल्डिंग के दो हॉस्टल सील कर दिए हैं। इस कॉलेज में कुल 400 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
पढ़ें- बिना परीक्षा दिए पा सकते हैं नौकरी, 10वीं पास को ये सरकार दे रही खास मौका.. जल्द करें आवेदन
बताया गया है कि जैसे ही कुछ छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मेडिकल कॉलेज द्वारा सभी का कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया गया। अभी तक 300 छात्रों का टेस्ट हो चुका है और इसमें 66 संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी कई स्कूल और कॉलेज में कोरोना बम फटा है।
पढ़ें- क्या कांग्रेस को खत्म करने की तैयारी में है ममता बनर्जी! मोदी-ममता और मुलाकात के निकल रहे बड़े मायने
पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तेलंगाना में भी एक स्कूल में 28 छात्राएं कोरोना का शिकार हो गई थीं।
दूसरे कई राज्यों के स्कूल से भी ऐसी ही खबरें देखने सुनने को मिल रही हैं। ओडिशा में भी बच्चों के बीच कोरोना का प्रसार तेज होता दिख रहा है।


Facebook


