Corona Latest Update : देश में एक दिन में मिले 10 हजार से ज्यादा मरीज, पॉजिटिविटी रेट में हुआ इजाफा, एक्टिव मरीजों की संख्या जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Corona Latest Update : देश,में कोरोना के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 10:43 AM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 10:43 AM IST

नई दिल्ली : Corona Latest Update : देश,में कोरोना के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कल मिले मरीजों के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 45 हजार के करीब पहुंच गयी है। वहीं लगातर बढ़ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें :  राजधानी रायपुर समेत इन 13 जिलों में बेकाबू हो रहा कोरोना, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, रोज सामने आ रहे चौकाने वाले आंकड़े 

बीते 24 घंटों में मिले 10 हजार से ज्यादा मरीज

दरअसल, कोरोना वायरस के नए मामलों में एकदम से भारी उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले रजिस्टर किए गए हैं। वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या 44,998 हो गई है। कोरोना ने भारतवासियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज इस दौरान रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 4 फीसदी से अधिक है। लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें : देश में आए दिन आ रहे हजारों कोरोना के नए मामले, वापस लौट रहा है मास्क का दौर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

Corona Latest Update :  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 10,158 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 44,998 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा दर्ज किया गया है।

1 दिन में 5 से ज्यादा लोग हुए रिकवर

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 5,356 कोरोना मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। भारत में अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 4,42,10,127 हो गई है। भारत में रिकवरी रेट अभी 98.71 फीसदी है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona Update : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, चौकाने वाले आंकड़े आए सामने, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता 

डेली पॉजिटिविटी रेट में भी हुआ इजाफा

Corona Latest Update :  गौरतलब है कि देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 फीसदी हो गया है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 4.02 हो गया है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 29 हजार 958 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 10 हजार 158 लोग पॉजिटिव पाए गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें