लॉक डाउन के दौरान शादी! पुलिस ने 25 बारातियों को बीच रास्ते से लौटाया, दूल्हा सहित तीन लोग हुए शामिल

लॉक डाउन के दौरान शादी! पुलिस ने 25 बारातियों को बीच रास्ते से लौटाया, दूल्हा सहित तीन लोग हुए शामिल

लॉक डाउन के दौरान शादी! पुलिस ने 25 बारातियों को बीच रास्ते से लौटाया, दूल्हा सहित तीन लोग हुए शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 27, 2020 10:48 am IST

नई दिल्ली: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। सरकार ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। वहीं, देश में लगातार को​रोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बावजूद इसके लोग घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इन हालातों में कुछ लोग शादी करने को तैयार हैं। ऐसा ही मामला उत्तर के मेरठ शहर से सामने आया है, जहां बारात जा रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया और दूल्हा सहित सिर्फ तीन लोगों को ही शादी में शामिल होने की इजाजत दी है।

Read More: आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और परिवहन सेवाओं के लिए राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त

मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान शुक्रवार को एक युवक अपनी शादी के लिए बारात लेकर मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान गांधी आश्रम के पास सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद बाराती और पुलिस वालों के बीच गहमागहमी होती रही, लेकिन पुलिस ने सिर्फ तीन लोगों को ही बारात में जाने की इजाजत मिली। पुलिस ने सिर्फ दूल्हा समेत पिता और बहन को बारात में शामिल होने के लिए आगे जाने दिया, जबकि 25 अन्य लोगों को वापस भेज दिया।

 ⁠

Read More: शिर्डी साईं बाबा ट्रस्ट ने किया 51 करोड़ रुपए दान, शिवसेना के सांसद और विधायक भी देंगे एक माह की सैलरी

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बरातियों को समझाकर लौटा दिया है। सिर्फ दूल्हा और उसके पिता व बहन को आगे जाने की अनुमति दी है।

Read More: ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी के निधन पर पूर्व CM कमलनाथ ने जताया शोक, ट्वीट कर कही ये बात


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"