अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3,593 हुए

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3,593 हुए

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 08:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

पोर्ट ब्लेयर, 17 सितंबर (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,593 हो गए।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नए मरीजों में से सात ने बाहर यात्रा की थी और 12 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए।

अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 27 और मरीज ठीक हो गए।

संघ शासित प्रदेश में अभी 196 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 3,345 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी से अब तक 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भाषा यश शाहिद

शाहिद