अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,359 हुयी
अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,359 हुयी
पोर्ट ब्लेयर, आठ सितंबर (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के साथ मंगलवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,359 हो गयी है । स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से सात मरीज हवाई अड्डे पर मिले। वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 20 अन्य मरीजों का पता चला।
अधिकारी ने बताया कि हवाई मार्ग से यहां आने वाले सभी यात्रियों का हवाई अड्डे पर आवश्यक तौर पर रेपिड एंटीजन टेस्ट करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 50 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,997 हो गयी है । द्वीपसमूह में अब तक कुल 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि द्वीपसमूह में फिलहाल 312 मरीजों का उपचार चल रहा है ।
भाषा शुभांशि पवनेश
पवनेश

Facebook



