राजधानी में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 1797 नए मरीज, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
1797 new Corona patients in capital : देश के कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद
Increase in corona cases in Madhya Pradesh
नई दिल्ली : 1797 new Corona patients in capital : देश के कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब देश की राजधानी में भी कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है। कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है।
यह भी पढ़े : जाने कौन है साई पल्लवी, जिनके एक बयान ने साउथ से लेकर नॉर्थ में मचा दिया बवाल…
राजधानी में कल मिले थे 1323 नए मरीज
1797 new Corona patients in capital : दरअसल, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1797 मामले सामने आ गए हैं, एक मरीज की मौत भी हुई है। संक्रमण दर भी आठ फीसदी के पार चली गई है। अभी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8.18 फ़ीसदी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1323 मामले सामने आए थे, ऐसे में एक दिन के अंदर ही मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल गया है।
राजधानी में अभी सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4843 हो चुकी है। वहीं कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा भी 190 पर पहुंच गया है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना मामले हजार पार चल रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या तो ज्यादा नहीं बढ़ी है, लेकिन बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सरकार को चिंता में डाला है।
एक्सपर्ट्स ने कहा किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं
1797 new Corona patients in capital : एक्सपर्ट्स के मुताबिक मामले जरूर ज्यादा सामने आ रहे हैं, लेकिन किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं है, उन्हें अस्पताल में भी एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इसी वजह से सरकार भी लोगों से पैनिक ना करने की अपील कर रही है। वहीं जो मामले सामने आ भी रहे हैं, उसमें ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट के ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं। जानकारों की माने तो उसी वजह से दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर मामले तीन गुना तक बढ़ गए हैं।
इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
1797 new Corona patients in capital : दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और केरल में भी कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की गई है। देश में आने वाले कुल मामलों में 81.37 फीसदी अकेले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। अकेले महाराष्ट्र से 33.12 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं। पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई। अभी देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 63 हजार के पार हो गई है। कुल एक्टिव मरीज 63,063 हैं।

Facebook



