66 thousand new Corona patients found in last 24 hours in India

फिर पैर पसार रहा कोरोना, सामने आए डराने वाले आंकड़े, बीते 24 घंटों में मिले 66 हजार नए मरीज

New Corona patients in India : जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसारने

Edited By :   Modified Date:  March 20, 2023 / 05:02 PM IST, Published Date : March 20, 2023/5:02 pm IST

नई दिल्ली : New Corona patients in India : जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। भारत में दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात समेत तमाम प्रदेशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 66000 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं। वहीं अब मेडिकल एक्सपर्ट की चिंता भी बढ़ती जा रही है। एक बार फिर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को अपने को सुरक्षित रखना होगा।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 Tickets Price: IPL 2023 के लिए यहां से बुक करें टिकट, बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा कॉम्बो ऑफर

राजधानी से सामने 72 नए मामले

New Corona patients in India :  राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोविड के 72 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दिल्ली में H3N2 एंटीवायरस के साथ ही कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं शनिवार को कोरोना कि पॉजिटिविटी रेट 3.52 फीसदी, जबकि शुक्रवार को 3.13 फीसदी थी। महाराष्ट्र में रविवार को 236 नए केस सामने आए हैं। मुंबई में 52 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा मुंबई के ठाणे में 33, मुंबई सर्कल में 109, पुणे में 69, नासिक में 21 और कोल्हापुर और अकोला में 13-13 नए मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें : यहां निकली है बंपर सरकारी नौकरी, इस योग्यता वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन, मिलेगा 1 लाख 77 हजार वेतन 

तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा

New Corona patients in India :  पूरे देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 918 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सोमवार को एक्टिव केस का आंकड़ा 6350 हो गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 2.8% हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92.03 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 44,225 टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में शहर से 479 मरीज ठीक हो गए हैं। रविवार को 129 दिनों बाद 1 दिन में 1000 से अधिक मरीज मिले हैं। पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़कर 5915 हो गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल से हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers