मणिपुर, नगालैंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

मणिपुर, नगालैंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

मणिपुर, नगालैंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: November 10, 2020 3:43 am IST

इम्फाल/कोहिमा, 10 नवम्बर (भाषा) मणिपुर की चार और नगालैंड की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया है और वहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।

दोनों ही राज्यों के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

 ⁠

मणिपुर में थौबल जिले की लिलोंग तथा वांगजिंग तेंठा, कांगपोकपी की सैतू और पश्चिमी इम्फाल की वांगोई विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सात नवम्बर को मतदान हुआ था।

वहीं नगालैंड में कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 और किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में