जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना कल

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना कल

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना कल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 3, 2021 6:30 pm IST

जयपुर, तीन सितंबर (भाषा) राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए मतदान की गणना शनिवार को होगी। सम्बद्ध जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह नौ बजे शुरू होगी।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि छह जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, छह जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए चुनाव होना था। इनमें से एक जिला परिषद सदस्य और 26 पंचायती समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

इस तरह 199 जिला परिषद और 1537 पंचायती समिति सदस्यों के परिणाम शनिवार को जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहां तीनों चरणों में 64.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मतगणना में उन्हीं कार्मिकों, अधिकारियों को नियोजित किया जाएगा, जिन्होंने कोरोना रोधी टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली हो।

भाषा कुंज पृथ्वी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में