नौ साल के बच्चे ने बनाई अनोखी कलम, जानिए खासियत

नौ साल के बच्चे ने बनाई अनोखी कलम, जानिए खासियत

नौ साल के बच्चे ने बनाई अनोखी कलम, जानिए खासियत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: April 16, 2018 7:39 am IST

कल्पना कीजिये की आप किसी पेन से लिख रहे हैं और वो आपको साथ साथ ये भी बता रहा है कि आप कितने शब्द लिख चुके ये कोई चमत्कार ही होगा। लेकिन आपको बता दे बांदीपुरा के गुरेज के रहने वाले मुजफ्फर अहमद ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है।  इस छोटे वैज्ञानिक ने एक ऐसा पेन बनाया है जो लिखने के साथ-साथ शब्दों को भी गिनता है.

इस बच्चे की प्रतिभा को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिसे भारत के राष्ट्रपति के ऑफिस द्वारा आयोजित किया जाता है. इसका मकसद जमीनी स्तर पर होने वाले आविष्कार को बढ़ावा देना है. 

 

इस विषय पर मुजफ्फर अहमद का कहना है कि  पेन में एक एलसीडी डिसप्ले लगा हुआ है. जैसे ही कोई इस पेन से लिखना शुरू करता है तो लिखे गए शब्दों की संख्या मॉनिटर पर अंकित होने लगता है. मुजफ्फर के मुताबिक इस पेन को मोबाइल फोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है. मैसेज के जरिए मोबाइल पर भी शब्दों की संख्या देख सकते हैं.अब मुज्जफर के इस अविष्कार से लेखकों पत्रकारों और नौकरशाहों को बहुत अधिक फायदा होगा ये बात तय है। 

वेब टीम IBC24

 


लेखक के बारे में