Couple Viral Video From Kedarnath: केदारनाथ धाम में कपल ने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Couple Viral Video From Kedarnath: केदारनाथ धाम से एक कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 01:00 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 01:04 PM IST

Couple Viral Video From Kedarnath/ Image Credit: @ManojSh28986262 X Handle

HIGHLIGHTS
  • केदारनाथ धाम से एक कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
  • वीडियो में कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है।
  • वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

नई दिल्ली: Couple Viral Video From Kedarnath: केदारनाथ धाम का नाम जैसे ही कोई भी सुनता है तो उनके मन में भक्ति का भाव उमड़ जाता है, लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। कई बार केदारनाथ धाम से लोगों के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते हैंम तो कई बार कपल्स के अश्लील वीडियो वाटरल होते हैं। एक बार फिर केदारनाथ धाम से एक कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Pakistan asked for a Loan: पाकिस्तान ने अरब के सामने फैलाया हाथ.. UAE के बैंको से मांगा 1 अरब डॉलर का कर्ज.. खाली हो गया है मुल्क का खजाना

वायरल हुआ कपल का वीडियो

Couple Viral Video From Kedarnath: वायरल हो रहे वीडियो में कपल को केदारनाथ धाम के रास्ते में बैठकर अश्लील हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इतना ही नहीं इससे पहले भी केदारनाथ धाम से ही एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे वीडियो वायरल होने से लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचती है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो बनाने वालों की पहचान की जा रही है।