झारखंड के हजारीबाग में कमरे की छत गिरने से दंपति की मौत

झारखंड के हजारीबाग में कमरे की छत गिरने से दंपति की मौत

झारखंड के हजारीबाग में कमरे की छत गिरने से दंपति की मौत
Modified Date: June 23, 2025 / 03:17 pm IST
Published Date: June 23, 2025 3:17 pm IST

(स्लग में बदलाव के साथ रिपीट)

हजारीबाग (झारखंड), 23 जून (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में एक कमरे की छत ढह जाने से एक दंपति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार रात रसोइधमना गांव में उस समय हुई जब दंपति कमरे में सो रहा था।

 ⁠

दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान हदीस अंसारी (52) और उनकी पत्नी जमीरा खातून (48) के रूप में हुई है।

बरही अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) जोहान टुडू ने बताया कि हादसे के समय दोनों अपने कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक छत गिर गई और वे मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि घर के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं क्योंकि वे अलग कमरों में सो रहे थे।

एसडीओ ने बताया कि दोनों शवों को बरही अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची राहत व बचाव टीम द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी है।

एसडीओ ने बताया, “क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए पुराने और जर्जर मकानों का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया है।”

भाषा राखी नरेश

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में