कोहिमा में कार खड्ड में गिरी, दंपति की मौत, चार जख्मी

कोहिमा में कार खड्ड में गिरी, दंपति की मौत, चार जख्मी

कोहिमा में कार खड्ड में गिरी, दंपति की मौत, चार जख्मी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 20, 2022 10:21 pm IST

कोहिमा, 20 नवंबर (भाषा) नगालैंड के कोहिमा जिले में 200 फुट गहरे खड्डे में एक कार के गिरने से उसमें सवार एक दंपति की मौत हो गई है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार को तौफेरा गांव के पास हुई तथा हादसे में चार अन्य जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि कार चला रहे शख्स की अचानक से तबीयत खराब हो गई और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन खड्ड में गिर गया।

 ⁠

घायलों में दंपति के तीन बेटे और व्यक्ति की साली शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।