कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दंपती की मौत

कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दंपती की मौत

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 10:28 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 10:28 PM IST

जींद, नौ अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के नरवाना पुराना बस अड्डे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसकी हालत नाजुक है ।

शहर थाना नरवाना पुलिस ने मरने वाली महिला के भाई की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान अमरजीत कौर तथा उसके पति हरचरण सिंह के तौर पर हुयी है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं रंजन

रंजन