अदालत ने भाजपा नेता के खिलाफ सत्येंद्र जैन के मानहानि मामले में अधिकार क्षेत्र पर संदेह जताया

अदालत ने भाजपा नेता के खिलाफ सत्येंद्र जैन के मानहानि मामले में अधिकार क्षेत्र पर संदेह जताया

अदालत ने भाजपा नेता के खिलाफ सत्येंद्र जैन के मानहानि मामले में अधिकार क्षेत्र पर संदेह जताया
Modified Date: February 6, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: February 6, 2025 9:33 pm IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) सांसदों के लिए एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा भाजपा के करनैल सिंह के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में उसके अधिकार क्षेत्र पर संदेह जताते हुए कहा कि करनैल सिंह वर्तमान या, पूर्व सांसद या विधायक नहीं हैं।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने स्पष्टीकरण मांगा कि क्या इस मामले की सुनवाई उनके समक्ष की जा सकती है, क्योंकि उनका न्यायालय “विधायकों/सांसदों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए” विशेष न्यायालय है।

अदालत ने कहा, “इस अदालत द्वारा यह स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्या वर्तमान मामले की सुनवाई इस अदालत में की जा सकती है, क्योंकि केवल शिकायतकर्ता ही विधानसभा का वर्तमान सदस्य है और प्रस्तावित आरोपी न तो मौजूदा या पूर्व सांसद/विधायक हैं।”

 ⁠

शिकायतकर्ता के वकील द्वारा प्रश्न पर मामले से जुड़े कानून को रिकॉर्ड पर रखने के लिये समय मांगे जाने पर न्यायाधीश ने सुनवाई की तिथि 19 फरवरी निर्धारित की।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में