अदालत ने आरसीबी के विपणन प्रमुख की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, 12 जून को सुनाएगी फैसला |

अदालत ने आरसीबी के विपणन प्रमुख की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, 12 जून को सुनाएगी फैसला

अदालत ने आरसीबी के विपणन प्रमुख की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, 12 जून को सुनाएगी फैसला

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 05:28 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 5:28 pm IST

बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ से जुड़े मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विपणन प्रमुख निखिल सोसले की अंतरिम जमानत याचिका पर बुधवार को आदेश सुरक्षित रख लिया। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। अदालत ने कहा कि 12 जून को अपराह्न 2.30 बजे आदेश सुनाया जाएगा।

सोसले को छह जून को केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह दुबई जाने की तैयारी में थे।

उन्होंने अपनी याचिका में छह जून की सुबह अपनी गिरफ़्तारी की वैधता पर सवाल उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई राजनीतिक निर्देशों से प्रभावित है।

महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी ने अपनी दलील में दावा किया कि चार जून को सुबह करीब 7.04 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के करीब 28 लाख फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया हैंडल से विधान सौध और स्टेडियम में विजय परेड के बारे में पोस्ट किया गया। शेट्टी ने कहा कि ऐसा बिना अनुमति के किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि सोसले का देश से भागने का इरादा था, क्योंकि उन्होंने अगले दिन सुबह जल्दी उड़ान भरने के लिए पांच जून को रात 10.56 बजे दुबई के लिए हवाई टिकट खरीदे थे।

आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने नौ जून को सोसले और अन्य तीन गिरफ्तार व्यक्तियों को स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया था और नौ दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले को उच्च न्यायालय की कार्यवाही पूरी होने तक स्थगित कर दिया था।

भाषा नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)