Rajasthan Congress MLA News : कांग्रेस विधायक को कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा, 55 लाख रुपए का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
Rajasthan Congress MLA News : कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने विधायक सोलंकी को 1 साल की सजा सुनाई है।
जयपुर : Rajasthan Congress MLA News : राजस्थान में 25 नवंबर को विधासनभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे। मतदान होने के बाद सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है। 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे। चुनाव के परिणाम आने से पहले ही सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने विधायक सोलंकी को 1 साल की सजा सुनाई है।
रिटायर्ड पीटीआई ने दर्ज करवाया था मामला
Rajasthan Congress MLA News : मिली जानकारी के अनुसार, 8 साल पहले वर्तमान विधायक सोलंकी कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर में प्रॉपर्टी का काम करते थे। इस दौरान प्लॉट दिलाने के नाम पर शिक्षा विभाग से रिटायर्ड पीटीआई से 35 लाख रुपए नगद लिए थे। बाद में प्लॉट नहीं दिला पाने कारण उन्होंने 35 लाख के चेक दिया था। यह चेक बाउंस होने पर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें : सड़क पर इस हालत में मिले चार बाराती, देखकर लोगों के उड़े होश, जानें क्या है मामला
Rajasthan Congress MLA News : इसी मामले में फैसला सुनाते हुए बहरोड़ ACJM-3 न्यायाधीश निखिल सिंह ने विड़जहांयक वेदप्रकाश सोलंकी को एक साल की सजा सुनाई है और इसी के साथ 55 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर अपील करने के लिए सोलंकी को एक महीने का समय मिलेगा। अगर अपील खारिज होती है तो सजा के साथ ही पीड़ित को राशि भी लौटानी पड़ेगी।

Facebook



