कोविड-19 : भारत में संक्रमण के 18,855 नए मामले, 163 और लोगों की मौत

कोविड-19 : भारत में संक्रमण के 18,855 नए मामले, 163 और लोगों की मौत

कोविड-19 : भारत में संक्रमण के 18,855 नए मामले, 163 और लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: January 29, 2021 12:45 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,855  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है। अकेले छत्तीसगढ़ में 6451 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आंकड़ों के पुनर्मिलान के कारण मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

छत्तीसगढ़ में 6451 नए मामले आए, 6479 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 35 लोगों की मौत हो गई।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंकड़ों में बढ़ोतरी जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर आंकड़ों के पुनर्मिलान के कारण हुई है।’’

 ⁠

संक्रमितों में से 1,03,94,352 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 96.96 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 163 और लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मतृकों की संख्या बढ़कर 1,54,010 हो गई है।

उसने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,03,94,352 लोग ठीक हो गए हैं और इसी के साथ संक्रमितों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 85.73 फीसदी पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 6451 नए मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में 5771 और महाराष्ट्र में 2889 नए मामले सामने आए हैं।

देश में लगातार 10 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,71,686 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.60 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक 19,50,81,079 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,42,306  नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 163 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 50, छत्तीसगढ़ में 35, केरल में 19, पंजाब और पश्चिम बंगाल में नौ-नौ, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से छह-छह लोगों की मौत हुई।

संक्रमण से अब तक 1,54,010 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 50,944 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु (12,339), कर्नाटक (12,209), दिल्ली (10,835), पश्चिम बंगाल (10,148), उत्तर प्रदेश (8,642) और आंध्र प्रदेश (7,152) में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। साथ ही कहा कि राज्यवार आंकड़े, आगे की पुष्टि और आंकड़ों के पुनर्मिलान पर निर्भर करते हैं।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में