कोविड-19 : केरल में 2,560 नए मामले, 71 मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में 2,560 नए मामले, 71 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 3, 2022 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

तिरुवनंतपुरम, तीन जनवरी (भाषा) केरल में सोमवार को कोविड-19 के 2,560 नए मामले आए और 71 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,45,849 हो गए और मृतकों की संख्या 48,184 पर पहुंच गयी है।

जिन 71 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 30 की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई और 41 मौतों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों पर अपील मिलने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के मामलों में जोड़ा गया है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार के बाद से 2,150 और लोग इस महामारी से उबर चुके हैं और इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 51,86,737 हो गयी है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,359 है। पिछले 24 घंटों में 43,210 नमूनों की जांच की गयी है।

राज्य में 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 583 नए मामले आए। इसके बाद एर्नाकुलम में 410 और कोझीकोड में 271 मामले आए। नए मरीजों में से 16 स्वास्थ्य कर्मी हैं, 48 राज्य के बाहर से आए हैं और 2,339 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आए और 157 मरीजों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है।

भाषा

गोला उमा

उमा