कोरोना हुआ है तो वैक्सीन तीन महीने बाद ही लगाए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह

संक्रमण से ठीक होने के तीन महीने बाद कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जाएगी: केंद्र सरकार

कोरोना हुआ है तो वैक्सीन तीन महीने बाद ही लगाए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: January 22, 2022 1:55 am IST

नयी दिल्ली, (भाषा) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के टीकाकरण में तीन महीने की देरी होगी। इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:  UP Assembly Election 2022 के लिए भाजपा ने जारी किया थीम सॉन्ग, गाने में अयोध्या, काशी और मथुरा को बनाया केंद्र बिंदु

सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विकास शील ने कहा, ‘‘कृपया ध्यान दें- जिन व्यक्तियों की जांच में सार्स सीओवी-2 कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है अब उन्हें ठीक होने के तीन महीने बाद खुराक दी जाएगी। इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है।’’

 ⁠

यह भी पढ़ें:  मोतीमहल गड़े सोने की तलाश कर रहे तांत्रिक, तंत्र-मंत्र के साथ कर रहे थे खुदाई, अचानक आ धमके ग्रामीण और चौकीदार

शील ने कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि संबंधित अधिकारी इसका संज्ञान लें।’’

यह भी पढ़ें: शराब के दामो और शराबबंदी को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच हो रही जमकर खिंचतान, सांसद राकेश सिंह ने कही ये बात

 


लेखक के बारे में