COVID-19 cases in India: सावधान.. भारत में बढ़ सकती है लॉकडाउन की स्थिति!

भारत में फिर आ सकती है लॉकडाउन की स्थिति! एक ही दिन में सामने आए कोरोना के इतने नए मामले

Corona cases in India: भारत में एक दिन में कोविड के 134 नए मामले दर्ज, वहीं इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 1,962 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए मरीजों को मिला कर भारत में अब तक 4.46 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Edited By :   Modified Date:  January 19, 2023 / 12:05 PM IST, Published Date : January 19, 2023/12:05 pm IST

COVID-19 cases in India: नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए, औरउपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,962 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए मरीजों को मिला कर भारत में अब तक 4.46 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मंत्रालय की ओर से गुरूवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,728 लोगों की जान गई है।

Read More: Petrol-Diesel Price: आम जनता को मिली राहत, सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, क्रूड ऑयल में ग‍िरावट से लंबे समय बाद म‍िली खुशखबरी

संक्रमण की दैनिक दर 0.07 %

संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत है तथा साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है। इलाजरत मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36 कम हुई है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,48,815 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.20 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Read More: ‘ट्रायल बाय फायर’ फेम का छलका दर्द, बोलीं- “मुझे काम से निकाल देते, इसलिए करना पड़ा ये काम..”

भारत में दो सालों के आंकड़े

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें