Covid 19 Cases In India/Image Credit: IBC24 File
Covid 19 Cases In India: नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में कोरोना की एंट्री हो गई है। बता दें कि, केरल, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यो में 500 के पार कोरोना के एक्टिव मरीज हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 391 नए केस सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 हजार 755 हो गई है। मालूम हो कि, केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और फिर दिल्ली है।
किस राज्य में कितने केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 30 नए केस मिले हैं। वहीं, केरल में 192, गुजरात में 107, पश्चिम बंगाल में 58 नए केस मिले हैं। मध्यप्रदेश में भी 40 से ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो बिलासपुर शहर में एक ही दिन में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी रायपुर में भी 4 कोरोना केस हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि, ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण मिल रहे हैं और उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर देखभाल की जा रही है। वहीं, इस साल जनवरी से अब तक देश में कुल 55 लोगों की जान जा चुकी है। 22 मई को देश में कुल 257 एक्टिव केस थे। इसके बाद से कोरोना के मामले में अचानक तेजी आई है।
केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए
केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुविधा-स्तरीय तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने दिया सुझाव
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कुछ अहम सुझाव दिए हैं। जैसे कि सामाजिक दूरी का पालन करें। हाथ धोने की आदत को दिनचर्या में शामिल करें। सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक रुकने से बचें। बुजुर्ग, पहले से बीमार और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग भीड़-भाड़ और बंद जगहों पर जाने से बचें। बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच चार नए वैरिएंट मिले हैं। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि, दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर टेस्टिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की पहचान हो सके।