Janpad Panchayat CEO Transfer Order Issued PDF List || Image- IBC24 News File
Janpad Panchayat CEO Transfer Order Issued PDF List: भोपाल: मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के अलग अलग जिलों के जनपद पंचायतों में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की तबादला सूची जारी है। इस सूची में 26 जनपद पंचायतों के CEO का जिले के बाहर ट्रांसफर किया गया है।
Janpad Panchayat CEO Transfer Order Issued PDF List: बताया जा रहा है कि यह अफसर लम्बे वक़्त से एक ही जनपद और जिलों में तैनात थे लिहाजा उनके पदस्थापना स्थलों में यह जरूरी बदलाव किया गया है। आप भी देखें ट्रांसफर सूची
Panchayat Transfer by satya sahu on Scribd