Covid-19 Cases Latest Update/Image Credit: IBC24 File
Covid-19 Cases Latest Update: नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले (Covid-19 Cases In India) लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 378 मरीज मिल चुके हैं। वहीं अब भारत में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार के पार होकर 7121 पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 3 की मौत हुई हैं। अभी भी केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, केरल में कोरोना के एक्टिव केस 2053 सामने आ गए हैं। इसके अलावा गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ-साथ कर्नाटक और हरियाणा में भी नए मामले मिल रहे हैं। हरियाणा के पंचकुला में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीजों की पुष्टि हुई है। ग्वालियर में भी कल 4 नए मरीज मिले और एक्टिव केस की संख्या अब 16 हो गई है। 6 जून को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक साथ कोरोना के 10 मरीज मिले थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
Covid-19 Cases Latest Update: 10 दिनों में कोरोना के 3000 नए केस
गुरुग्राम में मंगलवार को इस सीजन में पहली बार 11 नए केस सामने आए हैं। इनमें से युवक है जो हाल ही में थाईलैंड से घूमकर लौटा है, जबकि बाकी 10 लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। चिंता की बात ये है कि, देश में बीते 10 दिनों में कोरोना के 3000 नए केस मिले हैं। भारत में अभी कोरोना के चार वैरिएंट पाए गए हैं, जिसमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 शामिल है। वहीं, एक और वायरस हाल ही में सामने आया जिसका नाम XFG है, और इसके कुल 163 मामले सामने आए हैं, यहां भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य माना जा रहा है।