कोविड-19 : महाराष्ट्र के बीड में मृतकों की संख्या को लेकर विवाद | Covid-19: Controversy over death toll in Beed, Maharashtra

कोविड-19 : महाराष्ट्र के बीड में मृतकों की संख्या को लेकर विवाद

कोविड-19 : महाराष्ट्र के बीड में मृतकों की संख्या को लेकर विवाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : May 10, 2021/1:53 pm IST

बीड 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में कोविड-19 महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या को लेकर विवाद हो गया है जिसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक समिति का गठन किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने में कोविड-19 के कारण 273 मरीजों की मौत हुई है जबकि शवदाह गृह और कब्रिस्तानों के प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 378 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने कहा कि नगरपालिका के हवाले से इस बात की पुष्टि हुई है कि बीड शहर में कोविड से मरने वाले 114 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया जबकि अंबाजोगोई में 264 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

बीड के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर बी पवार ने कहा कि बीड जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुंभार ने इस मामले को लेकर एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)