कोविड-19 : देश में प्रतिदिन की संक्रमण दर चार प्रतिशत से कम, 13.36 करोड़ नमूनों की हुई जांच

कोविड-19 : देश में प्रतिदिन की संक्रमण दर चार प्रतिशत से कम, 13.36 करोड़ नमूनों की हुई जांच

कोविड-19 : देश में प्रतिदिन की संक्रमण दर चार प्रतिशत से कम, 13.36 करोड़ नमूनों की हुई जांच
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: November 24, 2020 10:10 am IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) देश में एक दिन में कोविड-19 की 10,99,545  जांच समेत अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई है और रोजाना की संक्रमण दर भी घटकर चार प्रतिशत से कम हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि छह दिन बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40,000 से कम मामले आए। आठ नवंबर के बाद से संक्रमण के मामले 50,000 से नीचे ही आ रहे हैं।

रोजाना औसतन 10 लाख से अधिक जांच के साथ संक्रमण दर भी निचले स्तर पर है। प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 96,871 हो गयी है ।

 ⁠

देश में जांच की क्षमता भी बढ़ी है और वर्तमान में 2134 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के नमूनों की जांच की जा रही है । मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 10,99,545 जांच के साथ रोजाना 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है ।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘कुल मामलों के हिसाब से संक्रमण दर 6.87 प्रतिशत है जबकि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 3.45 प्रतिशत हो गयी है । जांच की संख्या बढ़ाने के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है।’’

पिछले कुछ हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटी है । पिछले 24 घंटे के दौरान 42,314 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। देश में वर्तमान में 4,38,667 संकमित मरीज हैं जो कि कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है । अब तक 86 लाख लोग ठीक हो चुके हैं ।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने वाले 75.71 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के थे । दिल्ली में सबसे ज्यादा 7216 मरीज ठीक हो गए । इसके बाद केरल में 5425 और महाराष्ट्र में 3729 मरीज स्वस्थ हुए।

मंत्रालय ने कहा कि सबसे ज्यादा 4454 मामले दिल्ली से ही आए । महाराष्ट्र से 4153 मामले आए। पिछले 24 घंटे के दौरान 480 मरीजों की मौत हो गयी।

मौत के 73.54 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए। दिल्ली में सबसे अधिक 121 लोगों की मौत हो गयी। पश्चिम बंगाल में 47 और महाराष्ट्र में 30 मरीजों की मौत हो गयी।

देश में कोविड-19 के के 37,975 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 91,77,840 हो गयी और मृतकों की संख्या 1,34,218 हो गयी है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में